पांवटा साहिब ब्रेकिंग : पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पांच दबोचे
पांवटा साहिब। सिरमौर में पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ा हमला बोला है। यहां के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने बीस जिंदा कारतूसों व एक रिवाल्वर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ये कार्रवाई धौलाकुआं में किराये के कमरे में छापेमारी करते हुए हासिल की।
पुलिस पहले एक आरोपी को जिंदा कारतूसों पर पिस्टन के साथ गिरफ्तार किया और उसे पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए चार अन्य लोगों को धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में माजरा पुलिस थाने में आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना माजरा को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि माजरा क्षेत्र के मेलियो गांव में किराए के कमरे में रहने वाला मीर कासिम अपने किराये के कमरे से अवैध हथियारों की सप्लाई करता है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मीर कासिम के कमरे पर दबिश डाली और वहां से बीस जिंदा कारतूस व एक पिस्तौल बरामद कर ली। कासिम को पुलिस ने अदालत के सामने पेश कर उसे चार नवंबर तक की पुलिस रिमांड हासिल की। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की गई।
इसी दौरान उसने अपने बाकी साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में मीर कासिम के अलावा माजरा गांव के रहने वाले कामित अन्सारी, यूपी के सहारनपुर के नई बस्ती के मोहल्ला बंजारण निवासी अमजद उर्फ भूरा, हरियाणा के बिलासपुर जिले के अतिशेरपुर माजरा निवासी विश्वास और पांवटा के धौलाकुआं क्षेत्र के रामपुर कंजारण गांव निवासी ओवेश अन्सारी शामिल हैं।
सिरमौर के एसएसपी रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है। उक्त मामले में जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी, वे सभी सलाखों के पीछे पहुंचाए जाएंगे।