पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने लोनी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

  एस एस कपकोटी 

अल्मोड़ा ।  पुलिस ने पास्को एक्ट के  आरोपी को लोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया , साथ ही आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया।

पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार द्वाराहाट निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बहिन के घर से बिना बताये चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में दी गई सूचना पर राजस्व क्षेत्र ईड़ा तहसील द्वाराहाट में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई थी। जिसे रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

 जिसके बड़ी एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए,मामले की विवेचना अपर उ0नि0 सईद अहमद के सुपुर्द कर सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष द्वाराहाट को नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

 जिस क्रम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व साईबर सैल की मदद से दिनांक दिनांक 06.05.2024 को लोनी जनपद गाजियाबाद से गुमशुदा नाबालिग बालिका को सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र सर्वजीत राम निवासी ग्राम गढ़ाई गंगोली थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363,366A,376(3) IPC व 5/6 पोक्सो अधि0 की बढ़ोतरी  की गई है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *