अल्मोडा—- सात माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने  किया गिरफ्तार

अल्मोडा-  वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रामचंद्र राजगुरु द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा को विवेचना के दौरान चौखुटिया निवासी अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की का नाम प्रकाश में आया जो 7 माह से फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार थाना भतरौजखान में पंजीकृत  एफआईआर न0 -19/2022 धारा-147/148/323/336/427/395/307/34 भादवि एवं धारा 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट की विवेचना सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा द्वारा संपादित की जा रही थी। उक्त अभियोग में विवेचक की प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही से अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत, निवासी चौखुटिया का नाम प्रकाश में आया। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए विगत 7 माह से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत रहकर उसके मिलने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, लेकिन शातिर अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था।

  विवेचक/सीओ रानीखेत श्री टी0आर0 वर्मा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष चौखुटिया को धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस जारी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्वव में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी/सूचना संकलन से अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत पुत्र  इंद्र सिंह निवासी ग्राम डोवरी, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को आज दिनांक- 18/06/2023 को सराईखेत से गिरफ्तारवकर पंजीकृत अभियोग में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।
 इस दौरान चौखुटिया पुलिस टीम.थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार,उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट.हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला.हेड कांस्टेबल महेश राम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *