लालकुआं न्यूज : अंबेडकर नगर में मंदिर के शिवलिंग को तोड़ने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो लोगों ने की विधि विधान से शिवलिंग की पुर्नस्थापना
मोटाहल्दू। लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के अम्बेडकर नगर मोहल्ले के मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़कर फेंकने वाले युवक के पुलिस ने दबोच लिया है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार उसे जेल भेज दिया। दूसरी ओर नगर के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर खंडित शिवलिंग कीक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ मंदिर में पुर्नस्थापना कर दी है। अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात किया था।
भाजपा नेता कमल मुनि के नेतृत्व में लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। पंडित राजीव गौड़ ने पूजा अर्चना करने के बाद शिवलिंग की स्थापना कराई। कमल मुनि ने बताया कि बीते दिनों व्यक्ति द्वारा शिवलिंग को तोड़ कर फेंक दिया गया था, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर भेज दिया है। आज सभी लोगों ने मिलकर पुनः पूजा पाठ कर शिवलिंग की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यक्ति समाज में नफरत फैलाने वाले व्यक्ति होते हैं, जो आपसी भाईचारे को बिगड़ना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद दिया।