वरिष्ठ नागरिक से लूट पाट करने वाले  व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे गए नगदी व फोन   बरामद

अल्मोड़ा। गंगा दत्त पाण्डेय निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में दिनाँक 17.11.2023 एक तहरीर दी कि वादी के घर जाते समय रात्रि 09.30 बजे से एडम्स तिराहे से साई बाबा मन्दिर जाने वाले रास्ते पर 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट व गाली-गलौच कर धमकी दी, जिस दौरान वादी का मोबाइल फोन व कान की बाली व 4000/- रूपये छीन लिये। जिस पर कोतवाली  में 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई । 

एसएसपी  रामचन्द्र राजगुरु  द्वारा मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी यथा शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। 

   सीओ श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसके वाद पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर दिन-रात ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से आज दिनांक 02/12/2023 को नगर के वरिष्ठ नागरिक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना संलिप्त अभियुक्त जीवन थापा को नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 460 रुपये व  01 कीपैड मोबाईल जो इनके द्वारा वरिष्ठ नागरिक मुकदमा  से लूटा गया था बरामद किया गया तथा उसके द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त का नाम भरत सिंह बताया गया, दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में धारा 323/504/506/394/411 भादवि के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है। 

प्रभारी  निरीक्षक  अरुण कुमार कोतवाली  ने बताया कि अभियुक्त द्वारा एडम्स तिराहे पर एक वरिष्ठ नागरिक  के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त जीवन थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त-जीवन थापा उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व0 विक्रम थापा उर्फ लम्बो थापा निवासी-  नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा। बरामदगी- 480 रुपये व  01 कीपैड मोबाईल ।।।। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-1-एफआईआर- 01/19 धारा 401 भादवि 2- एफआईआर-131/21 धारा 392/411 भादवि।।। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1- प्रभारी चौकी एनटीडी उपनिरीक्षक श्री बिशन लाल 2- कानि0 श्री खुशाल राम ।

यह भी पढ़ें 👉  किन्नौर न्यूज : रारंग स्टेडियम में फोरेस्ट इलेवन बना क्रिकेट चैंपियन, रारंग के शोलिंग सांतांग में 10 दिनों तक बोला खिलाड़ियों का बल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *