सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने किया एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, पंचकुला और डेराबस्सी से पकड़े गए कर्ताधर्ता, शिमला के दो युवक भी गिरफ्तार

सोलन। सोलन पुलिस ने एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने शिमला के दो युवकों की नौ ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह की कुंडली खंगाली और एक सप्ताह से भी कम समय में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सप्लायर और फाइनैसियल हैंडलर को दबोच की सलाखों के पीछे डालते हुए गिरोह की जड़ पर वार किया है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार सोलन पुलिस द्वारा समाज की युवा पीढ़ी को नशे के कुचक्र से बचाने के लिये नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा व हैरोईन और अन्य नशीली दवाईयों तथा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की निगरानी कर रही है। पुलिस के निरन्तर प्रयासों से जिला में चिट्टा तस्करी करने वाले गिरोहों की गतिविधियों में गिरावट भी दर्ज की गई है ।

उन्होंने बताया कि तीन मई को को जिला पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि एक स्वि​फ्ट डिजायर टैक्सी धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही है, जिसमें शिमला निवासी दो व्यक्ति रमन रवि वर्मा व रवि शर्मा सवार हैं । उक्त दोनों युवक चिट्टा व हेरोईन की खरीद फरोख्त में शामिल हैं। वे चिट्टे की खेप को सोलन में लाकर नवयुवकों व छात्रों को सप्लाई करने वाले हैं । इस सूचना पर सूचना पर पुलिस टीम ने टैक्सी को शमलेच-आंजी पुल पर चैकिंग के लिये रोका।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

कार में शिमला के धार संजौली के तिब्बतियन मोनेस्ट्री के नजदीक रहने वाले 26 वर्षीय रमन रवि वर्मा तथा शिमला के ही भट्टा कुफर चमियाना निवासी 31 वर्षीय रवि शर्मा बैठे थे। उनके हवाले से पुलिस नका करीब 9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। अदालत से दोनों आरोपियों की पांच दिन की पुलिस रिमांड आसिल करने के बाद उनसे पूछताछ की गई और तब पुलिस को पता चला कि आरोपी रवि शर्मा लोक निर्माण विभाग में स्टेनोग्राफर का काम करता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

वह पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त रहा है तथा वर्ष 2023 में उससे 6.50 ग्राम चिट्टा बरामद होने पर धर्मपुर पुलिस थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वे इस खेप को उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप से 20 हजार रुपये की एडवांस पेमेंट पर ख़रीद कर लाए थे। पिछले एक महीने में इन दोनों आरोपियों ने सप्लायर प्रदीप से 3 लाख रुपये से ज़्यादा की चिट्टे की ख़रीद की हैं। दोनों पिछले कुछ समय से इस तस्करी में संलिप्त हैं।

एसपी गौरव सिंह के अनुसार जांच को आगे बढ़ाते हुए सात मई को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने चिट्टा सप्लाई के फाइनेंसियल हैंडलर पंचकुला निवासी 22 वर्षीय हिम्मत पंचकुला से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

उधर मुख्य सप्लायर मूल रूप से यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी और वर्तमान में पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी में रहने वाले 28 वर्षीय प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि प्रदीप चिट्टा तस्करी में पहले भी संलिप्त रहा है तथा उसके विरूद्ध थाना चण्डी मन्दिर हरियाणा तथा थाना खरड़ पंजाब में चिट्टा तस्करी का एक-एक मामला दर्ज है।


इस नेटवर्क की अभी तक की जाँच में इन आरोपियों से हिमाचल प्रदेश के 80 से ज़्यादा युवा इनके संपर्क में पाये गये हैं। इन आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *