हल्द्वानी…अपराध : पुलिस ने दबोचा 16 साल का ड्रग्स हैंडलर, पीलीकोठी क्षेत्र के ड्रग्स स्मगलर के नाम का हुआ खुलासा, अब गिरफ्तारी की तैयारी

हल्द्वानी। मुखानी के थाना प्रभारी व उनकी टीम ने एक नाबालिग लड़के को 6.74 ग्रम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में उसके पास से ढाई हजार रूपये व एक मोबाइल फोन भी मिला।


जब पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द करने के लिए उसके बताए अनुसार उसकी मौसी के फोन पर काल की तो उन्होंने मौके पर आने से ही इंकार कर दिया। पिता का नंबर स्विच आफ जा रहा था आखिरकार किशोर के ताऊ को मौके पर बुलाया गया और उनके सामने ही बाकी की कार्रवाई करके पुलिस ने उसके उनके सुपुर्द कर दिया।

पिथौरागढ़… ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री चुफाल को एस्कॉट करने वाला वाहन पाले में फिसल कर पलटा, सुरक्षाकर्मी बाल—बाल बचे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

किशोर ने पूछताछ में पीलीकोठी में ड्रग्स स्मलगर का नाम भी बताया है। जब पुलिस टीम ब्लॉक आफिस से हर्षित मैरिज हॉल की तरफ जा रही थी तो कुछ दूरी पर उन्हें ईंट की ढेर के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर यह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस के जवानों ने उसे भाग कर दबोच लिया।

हिमाचल…कोरोना धमाका: यहां सरकारी स्कूल के 9 बच्चे, प्रधानाचार्य सहित कुल 13 लोग मिले कोरोना पाजिटिव


पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उसने अपनी जेब से एक पन्नी निकालकर फेंकने का प्रयास किया।जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़लिया। पूछताछ में किशोर ने अपनी उम्र 16 साल बताई। वह हरिपुरनायक के छड़ैल क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया अपनी मौसी का नंबर पुलिस को दिय जब पुलिस ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने मौके पर पुहंचने से इंकार कर दिया। इसके बाद किशोर ने अपने पिता का नंबर भी दिया लेकिन वह फोन स्विच आफ आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

अल्मोड़ा… हाय हाय बिजली : विद्युत समस्याओं को लेकर एक्सईएन से मिले सामाजिक कार्यकर्ता पांडे


अंतत: उसके ताऊ से पुलिस की बत हो सकी और वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रावाई के बाद कुछ पूछताछ करके किशोर के उसके ताऊ के हवाले कर दिया। उन्हें कहा गया कि वे अगले दिन उसे कोर्ट के सामने पेश करेंगे। पूछताछ में पुलिस को पीलीकोठी क्षेत्र के एक ड्रग्स स्मगलर का नाम भी पता चला है। जो किशोर को ड्रग्स की खेप बेचता है। जिसे किशोर इस क्षेत्र के युवकों को बेचा करता था। अब पुलिस इस स्मगलर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *