सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने यूपी के देवरिया से पकड़ा साइबर ठग
सोलन। पुलिस ने बीमा कंपनियों में फंसे पैसे को दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को उत्तर प्रदेश के देवरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि ठग से इस पूछताछ में लाखों रुपये के ठगी के अन्य मामलों से भी पर्दा उठ सकता है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 3 मार्च को कथेड़ बाइपास निवासी अमरलाल शर्मा ने सदर पुलिस थाने में तहरीर दी थी कि वर्ष 2022 में 13 जुलाई को उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था। कालर ने अपना नाम दीपक शर्मा बताया था। कथित दीपक शर्मा ने उससे पूछा कि क्या उनका कुछ रुपया प्राईवेट बीमा कम्पनियों में फंसा हुआ है।
इस पर अमरलाल ने उसे बता दिया कि उनका तकरीबन 4 लाख रुपये विभिन्न बीमा कम्पनियों में फंसा हुआ है। इसके बाद कुछ माह बाद 14 जुलाई दीपक ने उन्हें मोबाइल से फोन किया और कहा कि जो उसके पैसे विभिन्न बीमा कम्पनियों में फसे है वह उसे वापिस दिलायेगा, जिसके लिये इसे बैंक अकाउंट में कुछ राशि जमा करनी होगी। उसने इंडस बैंक का खाता नंबर भी दिया।
अयोध्या के बाद बदरीनाथ में भी मुरझाया कमल, हिमाचल में आपरेशन लोटस फेल
जिस पर इसने कई बार अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग अकांउट, एनईएफटी व गूगल पे के माध्यम से दीपक द्वारा दिए गए खातों में भेजें। उन्हें अब तक कोई पैसा वापस नहीं मिला। इस शिकायत पर पुलिस ने धोखाधाड़ी का मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इस अभियोग की जांच के दौरान सभी सबूतों को इकट्ठा किया गया। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ठग का नाम विनय जायसवाल है और वह यूपी के देवरिया के भाटपार तहसील के बरईपार का रहने वाला है।
पुलिस की एक टीम ने 24 वर्षीय विनय जायसवाल को देवरिया से गिरफ्तार करके उसे ट्रांजिट रिमांड पर सोलन लाया गया। पुलिस ने उसे कल सोलन अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली। विनय के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी हासिल की जा रही है।