बद्दी ब्रेकिंग : पुलिस ने पकड़े चार मोबाइल स्नेचर,यूपी बदायूं, मुदादाबाद और हरियाणा के हैं रहने वाले

नालागढ़। बरोटीवाला के बुरांवाला बस स्टैंड के पास से व बद्दी से लोगों के फोन छीन कर फरार होने वाले बाइक सवार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुब पुलिस को जानकारी मिली कि बरोटीवाला के बुरांवाला बस स्टैंड के पास से एचपी HP12क्यू 1722 पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक राहगीर को मोबाइल फोन छीन लिया है। इसी बीच, पुलिस थाना बद्दी को भी सूचना मिली की 14 अगस्त की रात अंधेरे में बिना नंबर वाली काले रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर एक शातिर अपराधी ने एक व्यक्ति से कीमती एप्पल फोन छीन लिया था। इन दोनों घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया। अधिकारियों ने विशेष सेल एआई वेब को मामले की गहराई से जांच के लिए लगाया गया।

सरकार को सुप्रीम झटका या नगर निगम सोलन भटका


एआई वेब की तीव्र और सटीक डिजिटल ट्रैकिंग और इंटेलिजेंस जुटाने की क्षमताओं के कारण, पुलिस ने गिरोह के चारों अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम बदायूं के दातागंज के देहरपुर गांव के 32 वर्षीय निवासी पप्पू, मुरादाबाद के बाद बिलाारी तहसील के तारापुर निवासी 23 वर्षीय विकास,रियाणा के पेहवा निवासी 21 वर्षीय मनप्रीत सिंह, और बदायूं के कुंवरगांव तहसील के सिकोई गांव निवासी 21 वर्षीय संजू शामिल हैं। यह गिरोह न केवल मोबाइल फोन स्नैचिंग करता था, बल्कि चोरी किए गए फोन को बेचकर अवैध मुनाफा कमाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

मनप्रीत सिंह निवासी पेहवा, हरियाणा उपरोक्त पुलिस जिला बद्दी में दर्ज अन्य मोबाइल फोन स्नैचिंग/ बाइक चोरी के मामलों में भी आरोपी है । तीन अपराधी पप्पू पुत्र जमील अहमद, विकास पुत्र सुरेश कुमार और मनप्रीत सिंह पुत्र सुरेंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है तथा संजू पुत्र मेहरवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है । यह एक जटिल और चुनौतीपूर्ण मामला था, लेकिन बद्दी पुलिस के कुशल और असाधारण कार्य ने इसे सफलतापूर्वक सुलझा लिया। मामले की विस्तृत जांच चल रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती । नई किताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *