सोमेश्वर: पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख की अवैध शराब,एक गिरफ्तार


अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति् को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता रात्रि चैकिंग के दौरान मिली।


मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी की टीम ने रात्रि चैकिंग के दौरान रनमन ककराड बैण्ड पर वाहन संख्या-UK-01 CA-0397 पिकअप को रोककर चैक किया तो उसमें 33पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। पुलिस ने चालक 40वर्षीय प्रकाश राम से शराब के कागजात मांगे लेकिन नहीं दिख सका।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सीज कर लिया गया है। आरोपी के अनुसार वह शराब को कोसी से सोमेश्वर की ओर ला रहा था, जिसे आस-पास के गावों में थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

प्रकाश राम अल्मोड़ा के सोमेश्वर थाना क्षेत्र के मानन इलाके के रेतीधार गांव का रहने वाला है। उसके हवाले 36 बोतल, 264 अद्धे व 833 पव्वे विभिन्न ब्राण्ड अग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग रूपया 2 लाख 35हजार आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, कवलदार श्रवण सैनी, वीरेन्द्र चंद, सिपाही कुलदीप सिंह, अरविन्द कुमार,सरकारी वाहन चालक सूरज सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *