उत्तराखंड… भंडाफोड़ःपुलिस ने डेढ़ लाख की स्मैक के साथ स्मैक का हैंडलर व लोकल स्मगलर दबोचा, 73 हजार की नगदी बरामद

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने तपोवन क्षेत्र से डेढ़ लाख की स्मैक व 73 हजार की नकदी के साथ दो तस्करों को दबोचा है। इनमें से एक स्थानीय तस्कर जबकि दूसरा बरेली से भेजा गया नशा कारोबारियों का हैंडलर है। उनके हवाले से कुल 115 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों स्थानीय तस्कर के घर पर स्मैक की सौदेबाजी कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाने के एसआई विकास रावत, हेड कांस्टेबल चिंरजीत सिंह और योगेन्द्र सिंह चैहान तथा कांस्टेल जय सिंह कल रात आठ बजे के लगभग तपोवन क्षे़त्र में सरकारी वाहन पर गश्त पर निकले थे। तपोवन रोड गैस गोदाम के पास लगभग साढ़े आठ बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बरेली से स्मैक लेकर एक तस्कर गली नंबर सात फ्रेंड कालोनी स्थित अमरकांत उर्फ डोला के घर पर आया हुआ है। यहीं स्मैक अगली सौदेबाजी भी होनी है। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर विकास रावत ने सीओ रायपुर को अनिल जोशी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। कुछ ही देर में सीओ अनिल जोशी चीताकर्मी संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल व एसआई तेजपाल सिंह को लेकर मौके पर पहुंच गए। लगभग पौने दस बजे पुलिस ने अमरकांत उर्फ डोला के घर पर रेड डाल दी। पुलिस को अमरकांत व एक अन्य व्यक्ति घर के आंगन में ही मिल गए दोनों के हाथ में एक-एक पन्नी थी जिन्हें पुलिस को देखकर उन्होंने उस पन्नी को फर्श पर फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत दोनों को पकड़ लिया और जमीन पर फेंकी गई पन्नियां उठा ली।
पूछताछ में पकड़े गए पहले व्यक्ति ने अपना नाम अमरकांत उर्फ डोला बताया। उसने बताया कि यह घर उसी का है। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नाजिम बताया वह बारागरी बरेली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पन्नियों में स्मैक रखी है। पुलिस ने जब दोनों पन्नियों को खोलकर देखा तो एक पन्नी में सौ ग्राम और दूसरी में पन्द्रह ग्राम स्मैक बरामद हुई। अमरकांत डोला ने बताया कि यह स्मैक उसे बरेली के रहने वाले आजम ने नाजिम के हाथ भेजी है। सौ ग्राम स्मैक का मूल्य डेढ़ लाख रुपये तय हुआ था जिसमें से 53 हजार पांच सौ रुपये उसने नाजिम को पकड़ा दिये थे। बांकि के एक लाख रुपये स्मैक बेचने के बाद देने थे। नाजिम की तलाशी लेने पर उसके पास से 53 हजार पांच सौ रुपये बरामद भी हो गए।
अमरकांत की तलाशी में उसकी जेब से बीस हजार रुपये और मिले। उसने बताया कि पूर्व की स्मैक बेचकर उसने ये रुपये कमाये हैं। दूसरी पन्नी में 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे नाजिम अमरकांत को सौंपता और बाद में बरेली में बैठा आजम अमरकांत को किसी व्यक्ति का नाम बताकर उसे देने के लिए कहता। पुलिस ने उनके हवाले से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

 उत्तराखंड… कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे सेना के जवान की हत्या

बागेश्वर… मारपीट के बाद दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस थाने, खोले एक-दूसरे के राज, क्रास एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

ReplyForward

 उत्तराखंड… कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे सेना के जवान की हत्या
https://satymevjayte.com/murder-of-army-jawan-returning-from-haridwar-with-kanwar/

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *