सोलन न्यूज : पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते ही दबोच लिया 9 मई को दुकान से बीस हजार चुराने वाला चोर
सोलन। सदर थाना क्षेत्र में नौ मई को एक दुकान के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर बीस हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ करने वाले कुमारह्टी निवासी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने इससे पहले धर्मपुर क्षेत्र में भी चोरी क वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उसने 43 हजार रुपये के घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने उसे आज अदालत के सामने पेश किया।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 27 मई को सोलन के सन्नी साइड निवासी नीजर मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 मई को उनके सेल्समैन ने बताया कि उनकी दुकान के गेट का ताला टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान के अंदर रखी टेबल के दराज से नकदी गायब थी। लेकिन तब तक उन्हें यह पता नहीं चल सका था कि उनकी दुकान से कुल मितनी नकदी चोरी की गई है।
अब जब कलेक्शन से संबधित रिकार्ड की जांच की गई तो पता चला कि उस दिन दराज में बीस हजार रुपये की नकदी रखी गई थी। इसलिए चोरी के कई दिन बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की त्वरित जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेजों की जांच में पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने में कुमारहट्टी में रहने वाले मूल रूप से नेपाल निवासी सैम्युल उर्फ सागर का हाथ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय सैम्युल उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि सागर ने इससे पहले धर्मपुर क्षेत्र में भी 43 हजार रुपये के सामान की चोरी की है।
आज पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत के सामने पेश किया। एसपी ने बतया कि मामले की जांच जारी है।