हल्द्वानी…चोरों की शामत : इंद्रानगर में चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने तो रामनगर में डंपर की बैटरी चुराते युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में चोरों के लिए कल की रात अशुभ रही। वनभूलपुरा तीन चोरों को चोरी की योजना क्रियान्वित करने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो रामनगर में दो भाईयों ने देर रात एक डंपर की बैटरी निकालते हुए दो चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा।
कल रात बनभूलपुरा पुलिस थाने के एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल राजा गौतम व हरीश रावत के साथ दस के बजे के लगभग रात्रि गश्त के लिए निकले थे। जब पुलिस की यह टीम लाइन नंबर 17 से होते हुए गोपाल मंदिर के पास पहुंची तो मलिक के बगीचे के भीतर कुछ आहट देखकर पुलिस टीम बगीचे के अंदर गई। जहां झाड़ियों के बीच मदरसे के पास की दीवार की आड़ में तीन लड़के दिखाई दिए। छिपकर सुनने पर पुलिस की टीम समझ गई कि तीनों किसी बड़ी चोरी की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी…ब्रेकिंग: मुखानी के पूर्व थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट निलंबित, जांच अधिकारी ने हाईकोर्ट को बताया, एसएसपी ने की पुष्टि

इस पर पुलिस की टीम ने घेरघेर कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पहले ने अपना नाम नौशाद बताया। 18 वर्षीय नौशाद, वार्ड नंबर 15 के जवाहर नगर रहने वाला है। उसकी तलाशी में उसके बपास चाबियों का एक गुच्छा बरामद हुआ। उसके पास से एक छोटी टार्च भी बरामद हुई। दूसरे ने अपना नाम सूरज गुप्ता बताया। 24 वर्षीय सूरज, मंडी गेट के पास स्थित सती कालोनी का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास भी चाबियों का एक गुच्छा बरामद हुआ। उसके पास से एक सरिया भी बरामद हुआ। जिसे पुलिस आलानकब कहा जाता है। तीसरे ने पूछताछ में अपना नाम मो. सलमान बताया। 20 वर्षीय सलमान, इंद्रानगर के काबुल का गेट का रहने वाला है। उसके पास से एक आलानकब और एक प्लायर्स बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बागेश्वर…दु:खद: छुट्टी पर घर आ रहे सीआरपीएफ जवान की ट्रेन से गिर कर मौत

उधर रामनगर पुलिस ने खुशालपुर के बोक्सा नाथुपुर छोई निवासी आनंद सिंह मेहरा अपने छोटे भाई इंद्र सिंह मेहरा के साथ कल रात लगभग साढ़े दस बजे खाना खाने के बाद टहलने को निकले थे। जब वे लौंटकर आ रहे थे तो उनके घर के सामने खड़े दो डंपरों की आड़ में दो युवक बाइक स्टार्ट करते दिखाई पड़े। जब दोनों भाई वहां पहुंचे तो युवक बाइक छोड़कर भागने लगे इस पर मेहरा बंधुओं ने एक युवक को दबोच लिया जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायाद उठाकर भाग निकला। मेहरा बंधुओं ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे दोनों मिलकर डंपर की बैटरी चोरी कर रहे थे। पकड़े गए युवक का नाम अनमोल है।

उत्तराखंड… साइबर क्राइम : दोस्ती कर 26 लाख की ठगी में एक दबोचा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

वह रेठा बाजपुर का रहने वाला है। उन्होंने एक डंपर की बैटरी निकाल ली थी ज​बकि दूसरे डंपर की बैटरी निकाल रहे थे इतने में मेहरा बंधुओं के आने से वे लोग घबरा गए थे। देखने पर एक डंपर की बैटरी गायब मिली जबकि दूसरे डंपर की बैटरी का नट आधा खुला मिला। मेहरा बंधुओं ने उनसे मिली बाइक यूके18ई/1408 सहित पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *