हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने चार दिनों की मशक्कत के बाद मुजफ्फरनगर से ढूंढ​ निकालीं अपहृत बालिकाएं, नाबालिग ले गया था बहला फुसला कर

हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहनगर क्षेत्र से बहला फुसला कर अपहरण का शिकार हुई दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उनका अपहरण करने वाला भी एक नाबालिग ही निकला। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। उसकी बहन और जीजा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब से कुछ देर पहले हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने एक पत्रकारवार्ता में इस मामले का खुलासा किया। इस मामले को लेकर कुछ लोग धार्मिक भावनाओं से जोड़ रहे थे।

सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दामों ने बनाया रिकार्ड, किसानों की होने वाली है चांदी


एसएसपी ने बताया कि 21 जून को वार्ड नं. 14, जवाहर नगर, थाना वनभूलपुरा निवासिनी महिला ने वनभूलपुरा थाने में आकर तहरीर दी कि उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष व किरायेदार की पुत्री उम्र 12 वर्ष 20 जून की शाम सात बजे सायं घर से बिना कहीं चली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने इस मामले में एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित करते हुये 4 टीमो का गठन किया ।

मीडिया को घटनाक्रम की जानकारी देते एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा व अन्य पुलिस अधिकारी

टीमों द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये गुमशुदाओं के रिश्तेदारों, सगे सम्बन्धी के बारे में जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया गया तथा गुमशुदाओं के घरों के आस पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

एक फुटेज में दोनों लड़कियां रोडवेज स्टेशन हल्द्दानी से एक लड़के के साथ ई- रिक्शा मे बैठकर मंगलपड़ाव की तरफ जाते हुये दिखायी दीं। नाबालिक लड़कियो के साथ ई-रिक्शा में जाने वाले संदिग्ध लड़के के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त लडके की पहचान जवाहरनगर निवासी 16 वर्षीय किशोर के रूप में हुई।

पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से


एक ओर पुलिस की टीमें संदिग्ध किशोर के रिश्तेदारों, दोस्तों, पहचान वालों आदि से गहन पूछताछ करने में जुट गईं। दूसरी ओर, गुमशुदा बालिकाओं व संदिग्ध किशोर के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी, जिनका अवलोकन किया गया।

उक्त किशोर की लोकेशन बदायूं के सहसवान में ज्ञात हुई। इस पर गठित पुलिस टीमों को बदायूं, बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओं की तलाश की गयी। बदायूं गई टीम ने पूछताछ के दौरान यह जानकारी निकाल ली कि संदिग्ध किशोर दोनों लड़कियों को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ के मृदाटोला थाना सहसवान के घर पर डेरा जमाए हुआ था। लेकिन जब नूरीन और उसके पति ने अपने मामा अब्दुल शमी ऊर्फ भोला को इस बारे में जानकारी दी तो उसने उन्हें कहीं और छिपवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना I SJ TV I Satymev Jayte

इसके पश्चात पुलिस टीमों द्वारा उझानी,बदायूं,बरेली, काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानो के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। जिससे गुमशुदाओं व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाते हुए दिखाई पड़ा। आज सुबह वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी को सूचना मिली कि आरोपी किशोर और दोनों बालिकाएं मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर है। इस सूचना के बाद पुलिस रे मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर दबिश तीनों को बरामद कर लिया। तीनों को हल्द्वानी लाया गया है।

उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं से की गयी पूछताछ पर पता चला है कि किशोर ने ही उक्त नाबालिग अपह्रत बालिकाओं को 2 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया। उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2,000 रूपये भी दिए गये। निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था। सभी को हिरासत में लिया गया है। उनपर इस आपराधिक षडयंत्र में आरोपी की मदद करने का मुकदमा दर्ज किया गया। इस प्रकरण में कुल मिलाकर पांच लोगों की हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


बदायूं क्षेत्र में वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी,एसओएजी प्रभारी संजीत राठौर,मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी चौकी, हवलदार इशरार नवी,एसओजी के हवलदार ललित श्रीवास्तव, व सर्विलांस सपोर्ट के लिए एसओएज के कांस्टेबल राजेश बिष्ट डटे हुए थे।

ब्रेकिंग सोलन : कुनिहार रोड पर गंभर पुल के पास फटा बादल I SJ TV I Satymev Jayte

इसी प्रकार दिल्ली भेजी गई टीम में भीमताल थाना प्रभारी जगदीप नेगी, लालकुआं के एसआई गौरव जोशी, कोतवाली हल्द्वानी के कांस्टेबल अरुण राठौर व नवीन राणा शामिल थे।


उधर काशीपुर क्षेत्र में डटी टीम में काठगोदाम थाने के एसआई फिरोज आलम, मनोज कुमार, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व कारज सिंह को शामिल थे। बरेली भेजी गई टीम में बनभूलपुरा थाने के एसआई विरेन्द्र चन्द्र, अनिल कुमार, कांस्टेबल महबूब आलम, मुनेन्द्र व शिवम आदि शामिल थे।


केस दर्ज होने के बाद चार दिनों के भीतर इस मामले का पटाक्षेप करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक ने 20 हजार रुपये व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र ने पांच हजार रुपये व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने ढाई हजार का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *