अल्मोड़ा—- पुलिस ने स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को साईबर क्राईम, ट्रैफिक व महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर दी जानकारी

अल्मोड़ा – थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित कल्याणिका पब्लिक स्कूल लमगड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी उपस्थित बच्चों को अपने परिजनों व वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट पहनने आदि यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक कर नशे से दूर रहने व गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित पदार्थ बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

वर्तमान में साईबर क्राईम के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत साईबर सुरक्षा एवं बचाव हेतु उपाय बताये गये। उत्तराखण्ड पुलिस एप के ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस हेल्प लाईन नम्बर डायल 112, साईबर हेल्प लाईन 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरों में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *