अल्मोड़ा— सड़क के कलमठ से छुपे मिले दो नाबालिग बालक पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

अल्मोड़ा-घर से नाराज होकर बिना बताए चले गए दो नाबालिक बालकों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

पुलिस के अनुसार दिनांक 01-07-23 को थाना धौलछीना में सूचना प्राप्त हुई कि कनारीछीना निवासी 02 नाबालिग बालकों को दिनांक- 30/06/2023 को बिना बताए घर से कही चले गए है, जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहे हैं।

थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिग बालकों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ कर तलाश शुरू की गई, खोजबीन के दौरान कनारीछीना के पास सड़क के कलमठ से दोनों नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद किया गया।

परिजनों की काउंसलिंग कर नाबालिग बालकों को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए, धौलछीना पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *