उत्तराखंड ब्रेकिंग: नारसन में युवक को गोली लगने के बाद बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट
रुड़की। खेत में चारा लेने गए बूढ़पुर जट के युवक को बीते बुधवार सुबह यूपी की सीमा में गोली मारने की घटना के बाद बॉर्डर पर किसी तरह का तनाव पैदा न हो इसलिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। गांव में अभी भी फोर्स तैनात है।
गोली से घायल युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुरकाजी पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड बॉर्डर पर पड़ने वाले प्रदेश के आखिरी गांव बूढ़पुर जट के कुछ किसानों की जमीन यूपी के पुरकाजी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से लगी हुई है। दैनिक रूप से बुढ़पुर जट के किसानों को अपने कृषि कार्य करने के लिए यूपी के क्षेत्र में जाना पड़ता है। अभी तक दोनों स्थानों के किसानों में भाईचारा कायम था।
लेकिन बुधवार को चारा लेने गए युवक पर फायरिंग के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सतर्कता बरतते हुए खेत पर कृषि कार्य करने के लिए समूह बनाकर जाना पड़ा। घटना में घायल युवा प्रशांत राठी का अभी भी मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बताया गया है कि हमलावरों के साथ उलझने पर घायल युवक के पिता उदयवीर सिंह भी गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मामला बॉर्डर से जुड़े होने के कारण पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो
बारिश का कहर : हिमाचल में बारिश 50 लापता, 4 शव बरामद, मंडी के पद्धर के स्कूल बंद, बागीपुल बस स्टैंड लापता, सीएम समेज पहुंचे