अल्मोड़ा— शुरू हुआ पुलिस का ऑपरेशन RRR जानें क्या है RRR

अल्मोडा- पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और सख्त अभियान का आगाज किया है जिसके तहत इस ऑपरेशन को आरआरआर का नाम दिया गया है जिसमें R- RAPID ACTION औचक चेकिंग एवं जागरुकता ,R- RECOVERY नशे की सामग्री की बरामदगी, R-REHABLITATION नशे की गिरफ्त में फसे व्यक्तियों का पुनर्उत्थान करना हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन रैपिड एक्शन प्लान- RRR प्रारंभ किया है इस आँपरेशन का उद्देश्य नशे के विरुद्ध औचक चेकिंग अभियान चलाना, मादक पदार्थो की बरामदगी कर तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करना और नशे के जाल में फंसे लोगों की काउंसलिंग के जरिये नशा छुड़ाने में सहायक बनकर उनका पुनर्उत्थान करते हुए मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, महिला थाना, एसओजी व एएनटीएफ टीम द्वारा नगर के एनटीडी व कस्बा बाजार क्षेत्र में आँपरेशन RRR के तहत औचक चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जो नशे के अड्डे के रुप में प्रयोग किये जा रहे है, इस दौरान आमजनमानस को भी आपरेशन के उद्देश्य को बताया तो उनके द्वारा भी इस मुहिम का सहर्ष स्वागत करते हुए अभियान का हिस्सा बनकर सहयोग किया गया।

आँपरेशन RRR के रैपिड एक्शन प्लान के तहत अराजक तत्वों,नशेडियों व नशे की तस्करी/अवैध बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 8 घायल, तीन गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *