सोलन ब्रेकिंग : पुलिस का गांधी मोहल्ले में छापा, नशे की गोलियों की खेप, चोरी के 28 मोबाइल फोन और हजारों की नकदी के साथ तोई गिरफ्तार, एक युवती सहित तीन अन्य साथी भी थे कमरे में
सोलन। जिला पुलिस की डिटेक्शन सेल टीम ने गश्त के दौरान सोलन नगर के वार्ड नंबर 4 में चौक बाजार के गांधी मोहल्ले में एक घर पर छापामार कर नशे के कारोबारी 36 वर्षीय युवक को गिरफफ्तार कर लिया। उस पर सोलन में नशे की गोलियां बेचने का पहले भी आरोप लग चुका है। इसके अलावा उसे चोरी के दो मामलों में अदालत से सजा भी हो चुकी है। पुलिस टीम को उसके कमरे से एक बैग में रखे 28 मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पुलिस ने उसे आज अदालत में पेश किया। जिस समय उसके कमरे में छापा मारा गया कमरे में उसके एक युवती सहित तीन साथी भी मौजूद थे।
एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के डिटेक्शन टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सोलन के वार्ड नंबर 6 के अंतरगत आने वाले चौक बाजार स्थित गांधी मोहल्ले में रहने वाला 36 वर्षीय मुकेश तोई मुकेश कुमार उर्फ तोई नशीली दवाईयाँ बेचने का धंधा करता है, जो इस समय भी अपने रिहायशी मकान में अपने कुछ साथियों के साथ नशीली गोलियां बेचने का धंधा कर रहा है ।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पैक्टर को मौके पर बुलाकर मुकेश कुमार उर्फ तोई के रिहायशी मकान की तलाशी ली । तलाशी के दौरान मुकेश उर्फ तोई के कमरे में इसके साथी करण ठाकुर, शुभम व कनिका भी मौजूद पाये तथा कमरा के अन्दर एक बैग से 12 स्ट्रिप्स में रखी 118 टैबलेट्स तथा नकदी मु0 35 हजार 220 रुपये की नकदी बरामद हुई।
इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। तलाशी के दौरान मुकेश कुमार उर्फ तोई के रिहायशी मकान के कमरा से एक कैरी बैग में रखे 28 मोबाईल फोन भी बरामद हुए। इनके उसके पास न तो कोई बिल थे और न ही कोई अन्य दस्तावेज। स्पष्ट था कि यह सभी फोन चोरी के थे।
पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ तोई को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि मुकेश उर्फ तोई पिछले महीने भी 400 सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त रहा है। इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में भी वह शामिल रहा है। इन मामलों में उसने करीब 16 हजार की नकदी व सामान चुराया था। इन दोनों मामलों में आरोपी को अदालत से सजा भी हो चुकी है ।