हल्द्वानी… बाप रे : चुनावों के लिए छिपा रखी थी गोदाम में शराब, पुलिस ने छापा मार कर बरामद की देसी की 78 पेटियां

हल्द्वानी। मुखानी थाने पुलिस टीम ने एक घर में बनाए हुए गोदाम से 78 पेटी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नैनीताल जिले की पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसएसपी नैनीताल ने अवैध शराब के इस गोदाम को पकड़ने वाली पुलिस को पुरस्कार देने का ऐलान किया है।


विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने ​को लेकर नैनीताल जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम क्षेत्र अंतर्गत लामाचौडत्र क्षेत्र के पीपलपोखरा गांव स्थित मुकेश गोस्वामी के मकान के गोदाम में छापामारी की थी। यहां पुलिस को छिपाकर कर रखी गई 78 पेटी (गुलाब मार्का देसी मसालेदार शराब) जब्त की गई।

उत्तराखंड…कोरोना : सरकारी कार्यालयों की उपस्थिति में इन कर्मचारियों को मिली छूट

गोदाम से जब्त शराब की कीमत लगभग दो लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। मकान स्वामी ने बताया कि उसने अपना यह गोदाम शिवाजी कालोनी निवासी त्रिलोक सिंह बिष्ट को किराए पर दिया था। इसके बाद पुलिस ने त्रिलोक सिंह बिष्ट के खिलाफ थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही भवन स्वामी मुकेश गोस्वामी का मौके पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 10000 रुपए का चालान किया गया है।

हरिद्वार…ब्रेकिंग : धर्म बदल कर जितेंद्र त्यागी बने वसीम रिजवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह था मामला

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

पुलिस का कहना है कि इस शराब को चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम को 1000 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक भूपाल राम पौरी, आरती , प्रवीण सिंह , होमगार्ड इंद्रजीत शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात : दसवीं की उत्तराखंड टॉपर प्रियांशी रावत ने जिस स्कूल में की पढ़ाई उसके पास नहीं है दसवीं बोर्ड की मान्यता, जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *