सितारगंज… वीडियोज : पुलिस ने जंगल में मारा छापा, भाग निकले शराब माफिया

नारायण सिंह रावत
चोरगलिया।
थाना चोरगलिया पुलिस ने हंसपुर खत्ता के जंगल में सौकड नदी के किनारे अवैध रूप से भट्टी संचालित कर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी गई।

मौके पर दो व्यक्ति भट्टी जलाकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण करते हुए पाए गए। जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, परंतु दोनों व्यक्ति जंगल झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से भट्टी उपकरणों सहित 30 लीटर निर्मित अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

मौके पर लगभग 2500 ली0 लाहन नष्ट किया गया। फरार आरोपियों की मोटरसाइकिल नंबर UK06AW7738 तथा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद करते हुए फरार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामद की गई मोटर साइकिलों को धारा 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कब्जे पुलिस लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना चोरगलिया में फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *