पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया मासूम, दो अरेस्ट

पठानकोट। हिमाचल के बार्डर के साथ लगते पंजाब के पठानकोट में शुक्रवार को दिन दहाड़े हुए छ साल के मासूम के अपरहण का मामला पंजाब पुलिस ने चंद घंटों के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने देर रात ही बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिजनों से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

दरअसल शुक्रवार दोपहर बाद करीब अढाई बजे पठानकोट शहर के सेली रोड़ पर स्थित शाह कॉलोनी में दो लोगो ने दिन दहाड़े एक छ साल के मासूम का अपहरण कर लिया था। बताया जा रहा है कि छ साल का मासूम स्कूल से लौट कर बस से उतर कर अपनी बहन के साथ घर की तरफ जा रहा था, जब बच्चा कॉलोनी पहुंचा तो वहां पहले से खड़ी गाड़ी HP 47B 1786 में बैठे लोगों ने मौका पाते ही बच्चे को गाड़ी में बिठा कर अगवा कर लिया। हालांकि शातिर साथ में घर के बाहर एक चिट्ठी छोड़ गए, जिसमे लिखा था कि हेलो, आपका बेटा हमारे पास सुरक्षित है।

अगर बात बाहर आई, पुलिस इसमें इन्वॉल्व हुई तो तुम्हारा बेटा वापिस नही मिलेगा और न हम तुमसे संपर्क करेंगे। आरोपियों ने चेतावनी देते हुए लिखा कि तुम्हारा बेटा तब तक सेफ है, जब तक तुम को-ऑपरेट करोगे। मेरी डिमांड दो करोड़ रुपए है, तुम अरेंज करो, मै तुम्हे संपर्क करूंगा।इसके बाद परिजनों ने अपहरण की शिकायत पुलिस थाना में दी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की और कॉलोनी में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने पाया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी सुबह से ही कॉलोनी में खड़ी थी। अपहरण की वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

पुलिस ने हिमाचल के नूरपुर से दबोचे आरोपी

वहीं डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का पीछा किया और चंद घंटों के भीतर बच्चे को सही सलामत घर पहुंचाया। अपहरण करने वाले दोनों आरोपियों को हिमाचल के नूरपुर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों में एक की पहचान अमित राणा के तौर पर हुई है, जो बीएसएफ से बर्खास्त है। वहीं दूसरा आरोपी अमित राणा का दोस्त सोनू नाम का युवक है। दोनों ने पैसे के लिए अपहरण किया था और दो करोड़ फिरौती की मांग रखी थी।। बच्चे को सही सलामत परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *