अल्मोड़ा…खबरदार: इस बार होली में अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी पुलिस, सादी वर्दी में आपके बीच ही मिलेंगे पुलिस कर्मी

एस एस कपकोटी

अल्मोड़ा। होली त्यौहार को देखते हुए एसएसपी रचिता जुयाल, द्वारा जनपद के समस्त सीओ,थाना व चौकी प्रभारियों को होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेड्स आदि ड्यूटियां लगाने व अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।


इस क्रम में सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के नेतृत्व में रविवार को आगामी होली पर्व के रानीखेत नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च करके स्थानीय जनता से आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की गई। जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जनपद के एंट्री प्वाइंटो पर वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटियां लगाकर होली पर्व व आगामी त्यौहारों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इसके अलावा सदी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भीड़ भाड़ के बीच तैनात रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है, टीआई व टीएसआई लगातार चैकिंग पर रहेंगे।

इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मानीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों,अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *