रूद्रपुर न्यूज : पुलिस की प्रशिक्षु उप निरीक्षक वंदना चौधरी ने ड्यूटी के साथ किये ऐसे काम कि एसएसपी भी कह उठे वाह…वाह

रुद्रपुर। यहां पुलिस की प्रशिक्षु उप निरीक्षक वंदना चौधरी द्वारा मिशन हौसला के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कंवर द्वारा सम्मानित किया गया।
वंदना ने वर्ष 2020 में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए डीजीपी से अनुमति लेकर अपने दिशा निर्देशन में डिजिटल वालंटियर की सहायता हेतु एक वेबसाइट का निर्माण करवाया। जिसमें कोविड की दूसरी लहर में उत्तराखंड के साथ-साथ बरेली, लखनऊ तथा मुरादाबाद तक के लोगों को प्लाज्मा और रक्तदान की व्यवस्था कराई गई। जिसका समस्त डाटा पीएचक्यू में उपलब्ध करवाया गया है। वंदना के इस काम की देश व प्रदेश स्तर पर सराहना मिली।
14 मई 2020 से 3 जून 2021 तक कोतवाली रुद्रपुर में प्रशिक्षण के दौरान वंदना ने मिशन हौसला अभियान के अंतर्गत अपने ड्यूटी के साथ कोविड-19 के दौरना व्यक्तिगत पहल करते हुए कुल 292 आक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए। 19 मई 2020 को वंदना चौधरी ने ऑक्सीजन प्लांट में ड्यूटी पर तैनात थीं तो इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा उनसे आक्सीजन सिलेंडर और आक्सीमीटर की सहायता मांगी गई, जिसको अपने घर पर रखा ऑक्सीजन सिलेंडर के सहित ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध करा दिया। इसी तरह 19 मई 2019 को एक व्यक्ति द्वारा वंदना से आर्थिक मदद मांगी तो उन्होंने 500 की धनराशि उसे व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करा दी। 19 मई 2021 को डीसीआर को किसी व्यक्ति द्वारा राशन की आवश्यकता हेतु कॉल किया गया तब वंदना तेज बारिश में स्वयं पीड़िता के घर पहुंचीं और राशन उपलब्ध कराया। वंदना चौधरी द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों से किए गए सराहनीय कार्य से पुलिस का सम्मान भी आम जनता की नजरों में बड़ा है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सोमवार को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  विस्तृत समाचार …देखें शानदार तस्वीरें…वैदिक मंत्रोचार और जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *