देहरादून… #राजनीति : ऊधमसिंहनगर जिपं अध्यक्ष समेत 24 जिपं सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन

देहरादून। ऊधमसिंह नगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचा अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति हैं सुरेश गंगवार एवं रोजगार मंत्रालय की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य के पद पर थे और हाल ही में जिम्मेदारी भी छोड़ दी है। रेणु गंगवार उनके पति सुरेश गंगवार समेत 24 जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा है।


हालांकि आपको बता दें सुरेश गंगवार यशपाल आर्य के बेहद करीबी नेताओं में से माने जाते हैं पहले यशपाल आर्य के साथ ही सुरेश गंगवार ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थामा था और अब बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में घर वापसी कर दी है कांग्रेस भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की मौजूदगी में सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


कांग्रेस भवन सोमवार को रेणु गंगवार और उनके पति ने कांग्रेस ज्वाइन की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत मौजूद रहे। रेणु गंगवार के साथ क्षेत्र के 24 जिला पंचायत सदस्यों ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान भारी संख्या में ऊधमसिंहनगर से पार्टी कार्यकर्त्ता यहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण के बहाने चुनाव पीछे टालने की कोशिश शुरू कर दी है, जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने आरोप लगाए की हार के डर से भाजपा चुनाव दो से तीन महीने टालने को कोशिश कर रही है, जिससे वो अपने लाभ के लिए प्रदेश में कुछ दिन और सरकारी मशीनरी दुरुपयोग किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *