देहरादून…#राजनीति: अमित शाह ने उत्तराखंड में चुनावी बिगूल फूंका, हरीश रावत पर कसा यह तंज
देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून से चुनावी बिगूल फूंक दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर खासी भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में प्रदेश का विकास करने के बजाय घपला-घोटालों में अपना दिमाग ज्यादा खपाया।
चार साल से अधिक समय तक हरीश रावत कहीं नहीं दिखाई दिए। लेकिन अब वह एन चुनाव के वक्त पर न जाने क्या-क्या मुद्दे लेकर धरना प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं।
प्रदेश का विकास नहीं होने दे रहे है। उन्होंने खुले मंच से कहा कि अगर हरीश रावत चाहें तो वह मेरे युवा मोर्चा के किसी भी पदाधिकारी से विकास कार्यों पर बहस कर सकते हैं।
यानी उनका संकेत था कि हरीश रावत की काबिलियत से ज्यादा मेरे युवा मोर्चा के किसी भी पदाधिकारी में है।
अमित शाह यही नहीं रुके बोले रावत जी प्लीज आप चुनाव लड़िये। लेकिन इस तरह बेहूदा मुद्दे लेकर चुनाव से पहले प्रदर्शनकारी नौटंकी मत कीजिए।