हल्द्वानी… #राजनीति : आप का कल से सशक्त महिला,समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन अभियान, आप नेत्री आतिशी पधारेंगी
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आप 24 तारीख से सशक्त महिला,समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन में रजिस्ट्रेशन गारंटी की शुरुवात करने जा रही है। जिसके लिए दिल्ली से आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी हल्द्वानी पहुंचेगी। इस दौरान समित टिक्कू ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए, सशक्त महिला समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन की शुरुवात कर दी है।
जिसके लिए 24 दिसंबर से आम आदमी पार्टी प्रदेश में महिला गारंटी रेजिस्ट्रेशन की शुरुवात करेगी। उन्होंने बताया ये गारंटी महिला सशक्तिकरण के लिए इतिहास का सबसे बड़ा क़दम साबित होगी।
अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी महिलाओं को देने के बाद पूरे उत्तराखंड में महिलाओं के अंदर खासा उत्साह है और महिलाएं इस गारंटी के बाद काफी खुश हैं इसलिए 24 तारीख से शुरू होने वाले इस अभियान में आम आदमी पार्टी अगले 10 दिनों में पूरे प्रदेश में 350 से ज्यादा मातृशक्ति संवाद करेगी जिसमें महिलाओं से मिलकर उनको इस गारंटी और महिला सशक्तिकरण के बारे में भी जानकारी देगी।
उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी दिल्ली से महिला नेता अतिशी, गीता रावत, वंदना कुमारी उत्तराखंड आकर,उत्तराखंड की महिलाओं से मिलेंगी और उनसे मातृशक्ति संवाद करेंगी। उन्होंने बताया दिल्ली से उत्तराखंड आकर मातृशक्ति संवाद करने के लिए आम आदमी पार्टी नेत्रियों का दौरा तय हो चुका है और आगामी 24 दिसंबर से ये अपने गढ़वाल और कुमाऊं दौरे पर रहेंगे जहां कई मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उन्होंने बताया,आम आदमी पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड की एक एक महिला को केजरीवाल की चौथी गारंटी 1000 रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशी के बारे में बताना है और महिलाओं को उत्तराखंड में सशक्त करना पहला लक्ष्य है। ताकि हमारी मातृ शक्ति को अब किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े। यह जानकारी आम के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल ने दी।