देहरादून… #संभावना : देवस्थानम के अध्ययन के लिए तीन सदस्यीय उपसमिति गठिन, जल्द निर्णय लेगी सरकार

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम और इसके तहत गठित देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के संबंध में प्रदेश सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी। बोर्ड के सिलसिले में गठित उच्च स्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट मिलने पर इसके अध्ययन के लिए तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित कर दी गई है। उपसमिति में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल व स्वामी यतीश्वरानंद को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति दो दिन में रिपोर्ट का अध्ययन कर अपनी राय देगी। फिर इस पर निर्णय लिया जाएगा। देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम और बोर्ड का चारधाम के तीर्थ पुरोहित निरंतर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अधिनियम और बोर्ड तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूकधारियों के हितों पर कुठाराघात है।

वे अधिनियम को वापस लेने और बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में इस संबंध में राज्यसभा के पूर्व सदस्य मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की। समिति ने कुछ समय पहले अपनी अंतरिम रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इस बीच पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन पर तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था, जिसमें इस अधिनियम को निरस्त कर बोर्ड को भंग करने की मांग की गई। बोर्ड के गठन के दो साल पूरे होने पर शनिवार को तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने देहरादून में प्रदर्शन भी किया। अब जबकि उच्च स्तरीय समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है तो सरकार भी इस मामले में सक्रिय हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *