हल्द्वानी ब्रेकिंग : हल्दूचौड़ विवाद मामले में छात्र नेताओं के समर्थन में उतरा प्रधान संगठन
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ क्षेत्र में सोमवार रात छात्र नेता और स्थानीय पुलिस के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब छात्र नेताओं के समर्थन में ग्राम प्रधान संगठन भी उतर आया है। प्रधान संगठन की अध्यक्ष और छात्र नेताओं ने मंगलवार को हल्द्वानी में एसपी सिटी से मुलाकात कर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
एसपी सिटी ने इन लोगों को आश्वस्त किया कि चार दिन में मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी और बड़ी संख्या में छात्र नेता यहां कोतवाली के बहुद्देशीय भवन पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र से मिलकर सोमवार देररात की घटना पर नाराजगी व्यक्त की।
सोलन: बारिश के बीच गुग्गापीर के दरबार में सैकड़ों भक्तों की हाजिरी#gugganavmi
प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी ने एसपी सिटी को बताया कि चौकी प्रभारी एवं साथी पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। सभी ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए तत्काल उनके निलंबंन की मांग रखी। एसपी सिटी ने हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच के लिए चार दिन का समय मांगा है। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo
मिल रही जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ में सोमवार देर रात पूर्व छात्र संघ सचिव महेश बिष्ट अपने पांच साथियों के साथ गोधाम दर्शन जाने के घर से कुछ दूरी पर खड़े थे। इसी बीच केशव प्लाजा मूवी जोन के पास एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी। आरोप है कि इस गाड़ी से हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी उतरे और बिना कुछ सुने उन पर लाठी चला दी। लाठी छात्रसंघ सचिव खजान आर्या को लगी।
आरोप है कि छात्रों ने मोबाइल कैमरा ऑन करते हुए चौकी इंचार्ज से कार्रवाई की वजह पूछी तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए और धमकाने लगे। साथ ही लाठी फटकारते हुए गाली गलौज भी की। सूचना जब अन्य लोगों को हुई तो करीब 100 से ज्यादा छात्र हल्दूचौड़ चौकी का घेराव करते हुए देर रात करीब 2.30 बजे वहां धरने पर बैठ गए और विवाद तूल पकड़ता गया।
कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts
अलग-अलग स्थानों पर पुलिस चौकियां क्षेत्र के लोगों को होने वाली कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कतों के समाधान के लिए स्थापित की गई हैं। यह बात कहते हुए प्रधान संगठन की अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस मामले में चौकी प्रभारी और छात्रों को पीटने वाले अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो इस बात का अफसोस होगा कि उनके क्षेत्र में पुलिस चौकी है।
हल्द्वानी में बालक से गलत काम #shorts #haldwani
एसपी सिटी से मुलाकात के समय लोगों ने बताया कि हल्दूचौड़ इलाके में बीते दिनों कई चोरियां हो चुकी हैं। यहां तक कि 16 अगस्त की रात महिलाओं से चेन स्नेचिंग के दौरान छीना-झपटी भी की गई। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।
मोदी की एक और चुनौती लाओ तराजू
एसपी सिटी प्रकाशचंद्र ने बताया कि मामले में जांच के लिए चार दिन का समय मांगा है। छात्रों के पास मौजूद वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस ने जांच के लिए ले ली हैं। जांच रिपोर्ट जल्द ही एसएसपी कार्यालय भेज दी जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।