बागेश्वर न्यूज़ : उपवा एसोशियेसन के सदस्यों के मध्य ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में प्रेमा तिवारी प्रथम
बागेश्वर। उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्ज वैलफेयर एशोसियेशन की अध्यक्षा डॉ. अलकनन्दा अशोक धर्मपत्नी अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के कुशल नेतृत्व/निर्देशन में जनपद बागेश्वर में उपवा की जिलाध्यक्षा निधि श्रीवास्तव धर्मपत्नी अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में जनपद पुलिस कार्मिकों की धर्मपत्नियों, परिजनों द्वारा पुलिस परिवार के लिए समय-समय पर नए-नए क्रियाकलाप किये जा रहें।
इसी क्रम में जनपद बागेश्वर के उपवा एसोशियेसन के सदस्यों के द्वारा जनपद बागेश्वर में नेहा डान्स एकेडमी में माह अप्रैल से नृत्य कला सीखी जा रही है। किन्तु कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण इनके द्वारा ऑनलाइन नृत्य कक्षाओं में प्रतिभाग किया जा रहा था। माह मई में ऑनलाइन नृत्य कक्षाएं पूर्ण होने के फलस्वरूप कल दिनांकः 1 जून को उपवा सदस्यों के मध्य ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेमा तिवारी पत्नी जितेन्द्र तिवारी, द्वितीय स्थान पर नीलम मलड़ा पत्नी कैलाश मलड़ा व अनीता पत्नी महेश कुमार तथा तृतीय स्थान पर सुनीता बिष्ट पत्नी राजेन्द्र सिंह बिष्ट रहे। साथ ही पुलिस कार्मिकों के बच्चों को भी नेहा डान्स एकेडमी द्वारा ऑनलाइन नृत्य सिखाया जा रहा है। शीघ्र ही बच्चों के मध्य भी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।
उपवा जिलाध्यक्षा निधि श्रीवास्तव द्वारा विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर पुरस्कृत किया गया तथा आगे भी इसी तरह उपवा के तहत आयोजित किये जाने वाले क्रियाकलापों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जनपद बागेश्वर में उपवा के तहत विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजनों पर उपवा सदस्यों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है।