बिलासपुर में होने वाले जिला स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियां आरंभ

सुमन डोगरा, बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बिलासपुर के लुहणू स्थित हाॅकी ग्राउंड में 8 मई को सुबह साढ़े नौ बजे से प्रस्तावित जिला स्तरीय सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल भी इसमें उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। जिला मुख्यालय में होने जा रहे सम्मेलन की तैयारियों की कमान बिलासपुर सदर का विधायक होने के नाते मुख्य रूप से त्रिलोक जमवाल संभाल रहे हैं। वह सेक्टर और ग्राम केंद्र स्तर की बैठकों के माध्यम से सम्मेलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सम्मेलन के आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

त्रिलोक जमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश का चहंुमुखी विकास हुआ है। इस अवधि में हर वर्ग के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की गई हैं। भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है। कांग्रेस के पास विकास के नाम पर गिनाने लायक एक भी उपलब्धि नहीं है।

इसी वजह से वह लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे वादे करने के साथ ही भाजपा पर आधारहीन आरोप भी लगा रही है। कांग्रेस का चेहरा बेनकाब करने के लिए भाजपा विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रही है। इसी कड़ी में 8 मई को बिलासपुर में जिला स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वह सम्मेलन में भाग लेने वाले लगभग 11 हजार पन्ना प्रमुखों का मार्गदर्शन करके उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे।

हिमाचल के सोलन में इस स्कूल के सारे बच्चे एक साथ सीख रहे नाटी के गुर, जरूर देखें

त्रिलोक जमवाल ने कहा कि भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का गौरव हासिल है। इस पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा बिलासपुर जिला के रहने वाले हैं। यह भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है। यही वजह है कि उनमें जोरदार उत्साह है।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल के बाहर भी हैं वाट्सएप विश्वविद्यालय

8 मई को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन करके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिला के कुल 427 बूथों से पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी कार्यकर्ता उन्हें सौंपे गए दायित्वों को पूरा करने के लिए मोर्चे पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूर्व विधायक केके कौशल ने की संविधान बचाने को वोट डालने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *