अल्मोड़ा—-भैसवाड़ा फार्म को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करें- जिलाधिकारी वंदना

अल्मोड़ा- जिलाधिकारी वंदना ने आज राजकीय चारा एवं बीज उत्पादन प्रक्षेत्र, भैसवाड़ा (भैंसोड़ा फार्म) का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने भैंसोड़ा फार्म पहुंचकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उदयशंकर ने यहां पर होने वाली गतिविधियों, भू क्षेत्र, चारा विकास समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस फार्म को चारा विकास के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करें जिसके लिए संबंधित विभागों को बुलाकर संबंधित विभागीय गतिविधियों की एक संयुक्त कार्ययोजना बनाई जाए। एक्शन प्लान में सिंचाई नेटवर्क,तारबाड़, चारे की विभिन्न प्रजातियों के प्रदर्शन क्षेत्र ट्रेनिंग सेंटर, मत्स्य विभाग के माध्यम से मत्स्य तालाब तथा नगरपालिका के साथ समन्वय कर निराश्रित गोवंश हेतु गौशाला आदि को शामिल करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि समय समय पर एनआरएलएम, आईएलएसपी, किसान समूहों का प्रशिक्षण भी यहां प्लान किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *