हल्द्वानी…ब्रेकिंग: विजिलैंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा चकबंदी अधिकारी का पेशकार
हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृहक्षेत्र खटीमा से चकबंदी अधिकारी के पेशकार को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरकारी कर्मी का नाम आनंद चंद बताया गया है।
एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हल्द्वानी के विजिलेंस कार्यालय में आकर खटीमा निवासी नईम खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन का एक प्लाॅट खटीमा में खरीदा था।
इसी जमीन को विरासतान के नाम चढ़ाने की एवज में चकबंदी अधिकारी का पेशकार तीन हजार रूपये की मांग कर रहा था। विजिलैंस की टीम ने पहले सुनिश्चित किया कि शिकायत कर्ता के आरोपों में कितनी सत्यता है।
जब टीम को आरोप सत्य लगे तो आज आनंद चंद की गिरफ्तारी के लिए विजिलैंस ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथो दबोच लिया गया। उससे आगामी पूछताछ जारी है।