हिमाचल…कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति कोविंद कल करेंगे अटल टनल की सैर

मनाली (कुल्लू)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को मनाली और लाहौल घाटी के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर मनाली से लेकर लाहौल के सिस्सू तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे के समय सभी प्रकार की मूवमेंट पर रोक रहेगी।

हिमाचल पुलिस ने 500 से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है। शनिवार को लाहौल से लेकर मनाली तक के दायरे में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन उड़ान जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। लाहौल और कुल्लू प्रशासन ने इसकी पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है।

काम की खबर…गर्दन के कालेपन को करें दूर, अपनाएं ये तरीके

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

वहीं, सिस्सू से लेकर सासे हेलीपैड तक के दायरे में कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा नहीं हो पाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सिस्सू से मनाली तक का क्षेत्र नौ सेक्टरों में बांटा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला से हेलिकॉप्टर के माध्यम से सिस्सू हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां पर चाय-स्नेक्स के बाद सड़क मार्ग से अटल टनल रोहतांग की ओर आएंगे। टनल की सैर के बाद राष्ट्रपति साउथ पोर्टल से वापस सिस्सू जाएंगे।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग: दुर्गंध फैली तो झाड़ियों के अंदर मिला विवेकानंद आई हास्पिटल के कुक की लाश

सिस्सू से हेलिकाप्टर के माध्यम से सासे हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां दोपहर का भोजन करने के बाद भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। भुंतर से वह दिल्ली लौटेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

उत्तराखंड… टिहरी के घनसाली में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

रोहतांग दर्रे की ओर परमिट लेकर जा सकते हैं पर्यटक
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कुछ देर के लिए अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद रहेगी, लेकिन रोहतांग दर्रे की ओर पर्यटक परमिट लेकर जा सकते हैं। अटल टनल होते हुए लाहौल की ओर जाने वालों को सुबह 8:00 बजे से पहले निकलना होगा। पुलिस विभाग की ओर से बनाए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक मनाली शहर में यातायात यथावत चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

सुप्रभात, आज का पंचांग, बेटी का विवाह कैसे घर में करें, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अटल टनल और लाहौल स्पीति की तरफ जाने वाले वाहन सुबह 8:00 बजे तक मनाली से निकल जाएं। धुंधी में 10:00 बजे से 11.50 बजे तक यातायात को रोका जाएगा। आपातकालीन गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *