उत्तराखंड…खुलासा : साथ बैठकर मोबाइल पर फिल्म देखी, शराब पी और बाद में हवस के पुजारी ने कर दी महिला की हत्या

उत्तरकाशी। मोरी क्षेत्र के आराकोट में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने शराब के नशे में महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने कोशिश की और विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

जिसके बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चार दिन बाद हत्या के इस मामले में गिरफ्तारी की है। बुधवार को सीओ एस भंडारी व मोरी पुलिस थानाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने आराकोट निवासी मृतका राधिका की हत्या के मामले में युवक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नेपाली मूल के संदीप पुत्र मील बहादुर निवासी आराकोट को गिरफ्तार किया है।

सांकेतिक फोटो

देहरादून…सैंया भय कोतवाल : रेंजर ने अपने परिचितों को दी वन प्रहरी की नौकरी, फिर पहना दी सरकारी वर्दी और फिर…

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

पुलिस टीम ने मंगलवार को देर सायं आराकोट पुल के पास आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने खुलासा किया कि वह मृतक महिला को काफी समय से जानता था। मृतका गांव के पंचायत भवन की ऊपरी मंजिल में रहती थी और निचले हिस्से में आरोपित युवक परचून की दुकान चलाता था। उसने बताया कि घटना के दिन वे दोनों साथ बैठकर मोबाइल फोन पर फिल्म देख रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

देहरादून…वाह जी : शपथ ग्रहण के दौरान सीएम ने जो टोपी पहनी थी वो कहां से आई…पढ़ें इस खबर में

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि महिला शराब की आदि थी और घटना वाली रात को भी महिला शराब पीकर कमरे में सोने चली गई। उसी दौरान आरोपी ने कमरे में घुस कर महिला से जबरन शारीरिक संबध बनाने की कोशिश की और महिला के विरोध करने पर उसने हाथ व पैर बांध कपड़े से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

नैनीताल…रैगिंग प्रकरण: रिपोर्ट में रैगिंग की पुष्टि लेकिन सबूत नहीं मिले, अब सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से हाईकोर्ट ने मांगा एक हफ्ते में जवाब

थानाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी युवक को बुधवार को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार, कांस्टेबल श्यामबाबू, रमेश राणा, कुंवर तोमर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *