कौशल भारत, सशक्त भारत : बिलासुपर औद्योगिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन, 169 युवाओं ने भाग लिया
सुमन डोगरा, बिलासपुर।
सोमवार को भारत प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले की कड़ी के तहत बिलासपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में आईटीआई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले या अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया था। जिला लघु उद्योग संघ इंडस्ट्रियल क्लस्टर द्वारा आयोजित इस मेले में कुल 169 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
इन उम्मीदवारों को विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चुना गया। मेले में डोगरा होजरी, ए बी मोटर्स, शशि ग्रामोद्योग, आरएसएन इंटरप्राइजेज, देवभूमि मोटर्स, एन जी मोटर्स (टाटा) तथा हिमाचल न्यूट्रीशन कंपनियों ने भाग लिया। मेले के बारे में जानकारी देते हुए जिला लघु उद्योग संघ के प्रधान प्रेम डोगरा ने बताया कि आईटीआई छात्रों को हीन भावना विकसित नहीं करनी चाहिए।
“कई छात्र जिन्होंने अपना आईटीआई पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उपयुक्त नौकरी पाने में असफल हो जाते हैं। छात्रों को अपना कोर्स करते समय कड़ी मेहनत करनी चाहिए और खुद को पेशेवर के रूप में प्रशिक्षित करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि आईटीआई छात्रों के पास नौकरी के विविध अवसर हैं, उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) का उद्देश्य युवाओं को कॉर्पोरेट्स के भीतर ऑन-ग्राउंड प्रशिक्षण के अधिक अवसरों से जोड़ना और रोजगार पाने का मौका प्रदान करना है।
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जिला लघु उद्योग संघ के प्रेस सचिव अरुण डोगरा रीतू ने बताया कि भारत सरकार ने देश के बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2023 का आयोजन किया है। एक प्रकार से इसे बेरोजगार मेला भी कहा जा सकता है।