उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार हाईस्कूल का 89.14 फीसदी परिणाम रहा है। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। मलेथा के शिवम ने छात्रों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने प्रदेश में बाजी मारी।


UK Board Result घोषित होने के बाद परिणाम देखने की होड़ मची हुई है। बोर्ड की वेबसाईट पर बार क्रेश कर रही है। इस बार इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। बालकों में उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 78.97 और बालिकाओं में 85.96 प्रतिशत रहा है।

12 वीं में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्होंने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। हरीश चंद्र बिजलवाण तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और इनका प्रतिशत 96 रहा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित किया। यूके बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी।

इसके बाद मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से दस अप्रैल तक चला था। उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में रिजल्ट इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। जबकि अन्य सालों में रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सात सालों से हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी की मौत

इस साल यूके बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में करीब 2.10 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे। हाईस्कूल में व्यक्तिगत 2325 व संस्थागत 113281 तथा इंटर में 4397 व्यक्तिगत व 90351 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल थे। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर के 418 मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध होगी क्रेच की सुविधा - डीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *