बिलासपुर न्यूज : प्रियतू मंडल ने मत्स्य निदेशालय का किया दौरा, हैंड बुक का किया विमोचन

सुमन डोगरा, बिलासपुर। मत्स्य विभाग के सचिव प्रियतू मंडल अपने एकदिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। उनका स्वागत निदेशक विवेक चंदेल सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया।


इस मौके पर उन्होंने विभाग की ओर से मत्स्य पालन के लिए चलाई जारी कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के मछली विक्रेताओं की एक निर्देशिका पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली और प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि मछली पालन प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए एक बेहतर विकल्प है आज यह सफल और प्रतिष्ठित लघु उद्योग के रूप में स्थापित हो रहा है। नई- नई टेक्नोलॉजी ने इस क्षेत्र में क्रांति ला दी है। मत्स्य पालन रोजगार के अवसर तो पैदा करता ही है खाद्य आपूर्ति में भी वृद्धि करता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभाग की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और तालमेल पर ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वित वर्ष 2023-24 में मछली उत्पादन कुल 177721.64 टन किया गया जिसमें नदियों से 8379.23 टन, कुएं में 7367.05, जलाशयों 566.03, कार्प फार्मज में 3.92, ट्राउट फार्मज में 12.31 तथा ट्राउट उत्पादन प्राइवेट सैक्टर में 1388.50 व केज कल्चर मे 4.60 टन उत्पादन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का


उन्होने बताया कि वित वर्ष 2024-25 में मछली उत्पादन कुल 3300.98 टन किया गया जिसमें नदियों से 1858.72, कुएं में 1072.88, जलाशयों से 148.26, ट्राउट फार्मज में 6.55 तथा ट्राउट उत्पादन निजी सैक्टर में 129.72 व केज कल्चर मे 4.85 टन उत्पादन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *