नालागढ़… #दिक्कत : बीमार किसान नहीं चुका पाया लोन, अब बैंक ने फोटो के साथ कर दिया बदनाम, परेशान किसान ने एसडीएम से लगाई रहम की गुहार
नालागढ़। देश में आए दिन बैंकों का कर्जा ना चुकाने के चलते किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों की हालत आर्थिक तंगी के चलते खासी खराब हो चुकी है, जिसके कारण किसान को अपने घर का गुजारा करना भी काफी मुश्किल हो चुका है।
ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत जोघों में सामने आया है। जहां पर एक नंदलाल नामक गरीब किसान द्वारा करीबन 8 साल पहले यूको बैंक जोघों से लोन लिया था और उसके बाद इस गरीब किसान का पिता गंभीर बीमार हो गया।
पिताजी के इलाज पर लग गया और उसके बाद किसान खुद बीमार हो गया। अपने इलाज पर पैसा खर्च कर दिया। जिसके चलते किसान बैंक से लिया कर्जा नहीं उतार पाया बैंक प्रबंधन द्वारा किसान को डिफाल्टर घोषित करने के बाद उसकी डिफॉल्टर लिस्ट में फोटो लगा दी गई। किसान का कहना है कि बैंक प्रबंधन द्वारा उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिसके चलते उसकी पूरे क्षेत्र में बदनामी हुई है और वह मानसिक तौर पर भी परेशान हो चुका है।
अब पीड़ित द्वारा एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर को एक शिकायत दी है और उसकी शिकायत पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
इस बारे में जब हमने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर से बात की तो उन्होंने कहा कि नंदलाल नामक एक व्यक्ति ने उनको शिकायत की है कि यूको बैंक जोघों द्वारा उसकी फोटो डिफॉल्टर लिस्ट में लगा दी है जिससे उसकी पूरे क्षेत्र में बदनामी हुई है उन्होंने कहा कि इस बारे में यूको बैंक जोघों को नोटिस भेजा गया है और उनसे 1 सप्ताह के भीतर पूरे मामले को लेकर जवाब मांगा गया है ओर डिफाल्टर लिस्ट में फोटो क्यों लगाई गई और किसके कहने पर डिफॉल्टर लिस्ट में फोटो लगाई गई है और किस एक्ट के आधार पर यह फोटो लगाई गई है उन्होंने कहा कि जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस बारे में जब हमने यूको बैंक जोघों के मैनेजर सागर चंदेल से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वह बैंक में मौजूद नहीं थे और जब उनसे फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कई बार फोन करने के बाद हमारा फोन ही नहीं उठाया और उसके बाद जब हमने एक बार फिर फोन ट्राई किया तो उन्होंने फोन उठाया और कहा कि वह शिमला गए हैं आने के बाद आपको बयान दे पाएंगे।