हल्दूचौड़.. #कार्यक्रम : एनएसएस के छात्रों निकाली जागरूकता रैली
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ और जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप के आदेशानुसार राज्य स्थापना दिवस महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर्स रेंजर्स इकाई, खेल विभाग और रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे के दिशानिर्देशन में एक दिवसीय सामान्य नियमित शिविर एवं मतदाता जन जागरूकता रैली का आयोजन दीना, डूंगरपुर, दौलिया, बच्चीधर्मा, हल्दूचौड़ ग्राम पंचायतों में किया गया।
छात्रवृत्ति अधिकारी वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पी. सागर ने स्वयंसेवियों को उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता और देवभूमि की महत्ता के विषय में जानकारी प्रदान की। क्रीड़ा अधिकारी डॉ.मनोज कुमार जोशी ने उत्तराखंड के विकास में पर्यटन और खेलों की उपयोगिता से स्वयंसेवियों को परिचित कराया।
रोवर्स रेंजर्स अधिकारी डॉ.गीता तिवारी पाण्डे ने उत्तराखण्ड के गठन से लेकर अब तक की विशेष उपलब्धियों के साथ ही साथ वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में हम सभी लोगों के योगदान की जानकारी प्रदान की। डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने मतदाता जन जागरूकता, कोरोना टीकाकरण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्पर्श गंगा एक दिवसीय रैली और संगोष्ठी का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में ज्योति धारियाल, हिमानी धामी, प्रियंका दानू, भारती कोटिया, नेहा जोशी, नंदिता सिंह, रिया भट्ट आदि स्वयंसेवियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र और रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ.गीता तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राकेश कुमार, उमाशंकर दुम्का और राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI