पौड़ी… #कार्यक्रम : छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
पौड़ी। मंडाण वार्षिकोत्सव की ओर से राजकीय इंटर कालेज जगतेश्वर मैदान में आयोजित दो दिवसीय मंडाण वार्षिकोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज ग्वालखुड़ा, जगतेश्वर की टीमें पहले दिन लोक संस्कृति मंच पर उतरी। कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सभी काम कर रही है। उन्होंने कहा स्कूलों के भवन और सौदर्यीकरण, पेयजल स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर सड़क से जुड़ी समस्याओं का हल किया गया है। भ्रमण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह ने बिडोली पेयजल योजना के लिए 30 लाख की धनराशि देने सहित घसियारी किट भी वितरित की।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गढ़वाली गीतों से माहौल को खुशनुमा बनाया। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल सैंजी, समर्धि भंडारी, आरुषी, साधना पोखरियाल के संस्कृतिक गीतों पर दर्शकों ने सराहना की। गढ़वाली कलाकारों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी और संचालन प्रवक्ता रजनीश सेमवाल ने किया।कार्यकम में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र नौटियाल, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष वचन सिंह रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ऊषा देवी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक ,महिला मंगल दल सैंजी ,बुरांसी, ग्वालखुड़ा ,कुल्याणी, धुलेत, सकन्याणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे।