हल्द्वानी… #कार्यक्रम : एमबीपीजी काॅलेज में आप नेता समित टिक्कू ने दी सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि,एनसीसी कैडेट्स में भरा जोश
हल्द्वानी। एमबीपीजी काॅलेज के एनसीसी कैडेट सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समित टिक्कू देश के पहले सीडीएस रहे जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित। वहां उपस्थित लोगों ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
समित टिक्कू ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि यहां मौजूद एनसीसी कैडेट्स ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर भाग लिया। पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया। उनहोंने कहा कि मैं भी सेना में जाने का प्रबल इच्छुक था और एसएसबी में इलाहाबाद भी गया लेकिन भर्ती ना हो सका। आप लोगों को देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि आप में कई ऐसे युवा होंगे जो एनसीसी अपनाने के बाद सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे और मेरा भी सपना पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा का उलटा अर्थ होता है वायु और सभी युवा आज वायु की भांति हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के अंदर सकारात्मक वायु का संचार होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप लोगों के साथ जीवन के सफर की शुरुआत करना चाहता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस सफर की शुरुआत हम सभी से मिलकर होगी।
युवाओं को यह समझना होगा कि हमें आखिर करना क्या है। कैसे करना होगा,और हां मैं कर सकता हूं और कुछ ऐसे भी युवा होंगे जो आकर कहेंगे कि मैंने कर के दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि युवाओं का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। जैसे कि एनसीसी वाले कैडेट्स का लक्ष्य भारतीय सेना होता है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक राजा था जो बहुत बडा तीरंदाज था। लेकिन, जब वो एक बार गांव में गया तो उसने देखा कि हर पेड पर एक तीर गढ़ा हुआ है।
जब लोगों से पूछा तो उन्होंने इसे एक पागल युवा की हरकत बताई। फिर उस राजा ने उस युवा से इसके बारे में पूछा तो युवा ने बताया कि मैं पेड पर जब तीर चलाता हूं तो उसके बाहर एक गोला बना देता हूं। यानी कि जो लक्ष्य है वो चिह्नित होना चाहिए।
हर युवा का लक्ष्य जरुरी है और उन्हें उम्मीद है कि यहीं से युवा निकलकर देश की सेवा में समर्पित होकर प्रदेश और देश दोनों का नाम रौशन करेंगे।
इस दौरान काॅलेज प्राचार्य बी आर पंत,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष शोभा जोशी,पूर्व कोषाध्यक्ष हिमांशु जोशी,शिक्षक आर आर बोरा,छात्र नेता दिपांशु जोशी समेत कई एनसीसी कैडेट्स और अन्य लोग मौजूद रहे।