जौलीग्रांट…#कार्यक्रम : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एसडीआरएफ कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
देहरादून। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट मे सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत सिंह द्वारा समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत सिंहकहा कि देश की आजादी के बाद देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता कार्यों ने ही सम्भव बनाया।
हम सब को भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडत और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करना है।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस पर असवर पर उप सेनानायक अजय भट्ट, सहायक सेनानायक कमल पंवार आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI