हल्द्वानी न्यूज : वैण्डी स्कूल में कोरोना काल में भी निभाया क्वालिटी एजुकेशन का वादा

हल्द्वानी। वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सतत संलंग्न है। बीते पूरे साल बच्चों को
विद्यालय जाने का अवसर नहीं मिला फिर भी विद्यार्थियों एवं गुरूजनों के पारस्परिक सहयोग एवं प्रयासों से वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सामाजिक दूरियों का इससे बेहतर नज़ारा क्या हो सकता है कि गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण तो विद्यालय में किया गया परंतु गूगल मीट के माध्यम से पूरे विद्यालय के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व समय—समय पर गतिविधियां होना जैसे कई सुखद अनुभव विद्यार्थियों की स्मृतियों में सदैव के लिए दर्ज हो गए । विभिन्न प्रकार की सह शैक्षणिक क्रियाओं जैसे, लोक नृत्य, क्राफ्ट संबंधी प्रशिक्षण, वीडियो बनाना, प्रात: कालीन शारीरिक व्यायाम, योगाभ्यास आदि भी स्कूल प्रबंधन की ओर से नियमित रूप से आन लाइन ही करवाया जा रहा है। । विद्यालय प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक हर चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों का सुपूर्ण प्रयास किसी भी दशा में न रूके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *