जोशीमठ… #विरोध : भलागांव में पड़ी दरारें, निदान न होने पर विस चुनावों का बहिष्कार

जोशीमठ। यहां के भलागांव के कई परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। गांव के नीचे लगातार भूकटाव बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह गांव में दरारें बढ़ने लगी हैं। ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला की मानें तो कई बार प्रशासन एवं चुने हुए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई है। लेकिन, कुछ भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। यदि जल्द लोगों के जानमाल की रक्षा नहीं की गई तो आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा।


ग्रामीणों के अनुसार अक्तूबर में हुई तीन दिनों की भीषण बारिश के बाद गांव के नीचे तेजी से कटाव बढ़ा है, जिसके बाद ग्रामीणों की सैकड़ों नाली उपजाऊ भूमि, गांव के संपर्क मार्ग, लोगों के मकान, आंगन सभी में दरारें पड़ने लगी हैं। जिससे पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है और लोग डर के साये में जी रहे हैं। ग्राम प्रधाान लक्ष्मण बुटोला कहते हैं कि बदरीनाथ विधानसभा के विधायक महेन्द्र भट्ट ,सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह, मंत्री धन सिंह से ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं।

सभी नेताओं के आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जिस कारण से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के हुकम सिंह का कहना है कि भलागांव की सुरक्षा के लिए सरकार को जल्द स्थाई समाधान निकालना होगा नहीं तो कभी भी बड़ी जन हानी हो सकती है। प्रधान लक्ष्मण सिंह कहते हैं कि ग्रामीणों द्वारा लगातार शासन और प्रशासन के सामने अपने गांव को बचाने या फिर गांव के विस्थापन की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

लेकिन प्रशासन को अब ग्रामीणों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। इसलिए ग्रामीणों ने तय किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा। कहते हैं कि यदि गांव में कटाव इसी तरह बढ़ता रहा तो मजबूरन ग्रामीणों को अपने गांवों को छोड़ना पडेगा। सरपंच हरीश भट्ट, ग्रामीण मुकेश रावत , हुकुम सिंह कहते हैं कि लगता है अब प्रशासन और शासन को ग्रामीणों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं रह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *