ब्रेकिंग हल्द्वानी : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सेंट्रल हास्पिटल के खिलाफ खोला मोर्चा, डा. संजय सिंह पर लगाए लापरवाही व झूठे बिल देने के गंभीर आरोप

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अब सेंट्रल हास्पिटल के एक चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि डाक्टर ने व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता की पत्नी के इलाज में लापरवाही तो बरती ही उनसे फर्जी बिल भी वसूलने का प्रयास किया। इस मामले में संगठन के केंद्रीय संयोजक ड. धर्म यादव के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों ने हल्द्वानी के कोतवाल मनोज रतूड़ी से भेंट कर उन्हें सेंट्रल हास्पिटल के चिकित्सक डा. संजय सिंह के खिलाफ तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा गया है कि डा. संजय सिंह ने कोरोना संक्रमित राकेश गुप्ता की पत्नी ममता गुप्ता के इलाज में न सिर्फ लापरवाही की बल्कि जब उनकी दिल्ली में मौत हो गई उसके भी बाद के फर्जी बिल बनाकर परिजनों को ठगने का प्रयास किया। इस बिल में बताया गया है कि ममता को 24 मई को दोपहर 12 बजे के आसपास दो हजार रुपये का एक इंजेक्शन दिया गया। जबकि सच्चाई यह है कि चिकित्सालय से ममता गुप्ता 23 तारीख को ही चिकित्सालय से डिस्चार्ज करवा कर परिजनों द्वारा दिल्ली के मैक्स चिकित्सालय में भर्ती करा दी गई थी। 24 जून की तड़के तीन बजे तो उन्होंने प्राण त्याग दिए थे। व्यापारियों ने बताया कि ममता को सामान्य बेड दिया गया था जबकि उनसे आईसीयू का बिल लिया गया। कई दिन तो मरीज के परिजनों को उससे मिलने भी नहीं दिया गया। बाद में दिन में दो बार मिलने की इजाजत दी गई तब ममता ने अपने बेटे को बताया था कि उनका यहां कोई उपचार नहीं चल रहा है, दवाओं को मंगा तो लिया जाता है लेकिन उन्हें दवाइयां दी नहीं जाती। उनका आरोप है कि कोरोना काल में डा. संजय सिंह सिर्फ दो घंटों चिकित्सालय में आते थे।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से तहरीर लेने के बाद कहा कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे और यदि शिकायत सच मिली तो डाक्टर व चिकित्सालय के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी।
तहरीर सौंपने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष पूरन लल साह, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र कोहली, मुनेष अग्रवाल, इशांत गुप्ता, अवि शर्मा,पुनीत भोला, सौमित्र भट्ट व रमेश भट्ट आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *