हल्द्वानी…शाबास : बस स्टैंड से मोबाइल और वनभूपुरा से मशीन चोरी कर भाग रहे चोर पब्लिक ने दबोचे, पुलिस को सौंपे
हल्द्वानी। बस स्टैंड हल्द्वानी और वनभूलपुरा में लोगों ने दो चोरों को चोरी का सामान लेकर भागते रंगे हाथों धर दबोचा। पहले को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि दूसरे को वनभूलपुरा पुलिस को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के ताकुला निवासी राहुल कुमार कल शाम रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा था। लगभग साढे़ सात बजे बस स्टैंड पर ही एक युवक ने उसकी जेब से उसका मोबाइल फोन निकाल लिया।
राहुल को यह बात पता चल गई और उसने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो चोर भागने लगा। इस पर आसापास के लोगों ने भी उसे घेर कर पकड़ लिया। बाद में राहुल उसे लेकर कोतवाली पहुंचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
दूसरी घटना वनभूलपुरा क्षेत्र की है। यहां लाइन नंबर 6 में मरियम हास्पीटल के सामने रहने वाले मो. मुसैफ के घर के बरामदे में बनी सीढ़ियों के नीचे रखी टाइल्स कटर को चुरा कर भाग रहे चोर को मकान स्वामी ने धर दबोचा। मुसैफ के अनुसार घटना रात तकरीबन 11 बजे की है। मुसैफ के घर के बरामदे में बनी सीढियों के नीचे टाईल्स काटने वाली मशीन रखी थी।
11 बजे के लगभग रात्रि में एक व्यक्ति घर के बाहर बरामदे में बनी सीढियों से कटर मशीन चोरी कर ले जा रहा था, जिसे मुसैफ नेदेखा तो रुकने को कहा। इसपर चोर मशीन लेकर भागने लगा, मुसैफ ने उसका पीछा किया तो चोर भागते हुए सडक पर गिर गया बाद में उसे मुसैफ ने पकड़ लिया।
पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सोहेब अंसारी, निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नं0.24, बनभूलपुरा बताया। इसके बाद मुसैफ और उसके पिता उसे पकड़ कर मशीन के साथ वनभूलपुरा थाने पहुंचे और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।