नालागढ़…मनोरंजन : पंजाबी गायक मिट्ठू जुगराल का पहला गाना ‘आजा वे’ हुआ रिलीज

नालागढ़। बालपन से ही संगीत को शौक रखने वाले नालागढ़ के रहने वाले मिट्ठू जुगराल अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच ऐसे फंसे कि वह अपना शौक ही भूल गए, लेकिन अब मिट्ठू जुगराज ने इतनी मेहनत की कि वह अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने शौक को पूरा करने का अपना प्रण पूरा कर गए।
जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं कि नालागढ़ क्षेत्र के रहने वाले पंजाबी सिंगर मिट्ठू जुगराल की। जिनका पहला गाना ‘आजा वे’ आज रिलीज हो गया। यह रोमांटिक सॉन्ग है। आज नालागढ़ के न्यू नालागढ़ में स्थित जे एंड ग्रैंड होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नालागढ़ शहर के समाजसेवी जितेंद्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मिट्ठू जुगराज की पूरी टीम के साथ उनके नए गाने आजा वे को रिलीज किया। यह गाना यूट्यूब पर अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए गायक मिट्ठू जुगराल का कहना है कि म्यूजिक का तो उन्हें शुरू से ही शौक था लेकिन परिवार की मजबूरियों के चलते वह अपने शौक को आगे नहीं ले जा सके। उनका कहना है कि कॉलेज के समय से ही वह म्यूजिक का शौक रखते थे और उन्होंने म्यूजिक में ही एमए करने के बाद नौकरी और अब पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए उन्होंने अपने शोंक को भी पूरा करने की ठानी। उन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद अपना पहला गाना ‘आजा वे’ रोमांटिक रिलीज कर दिया है।


उन्होंने कहा कि इस गाने का म्यूजिक दीपक शर्मा ने दिया है। एनटी अरेंजर कंपनी के बैनर तले इस गाने को रिलीज किया गया है। इस गाने को शानू भाई ने डायरेक्ट किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर पारस हैं। डीओपी सिमरन, प्रोड्यूसर बाय कुमार, अंजलि और रोहित गौर,एडिशनल प्रोग्रामर अंकुर देका मिक्समास्टर वीरेंद्र कालिया,राइटर शिल्पा राणा, प्रोजेक्ट बाय संजय सागर और नालागढ़ के रहने वाले समाजसेवी और उनके चाचा जितेंद्र राणा ने इस कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रिलीज किया हैै।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

https://fb.watch/azAgZ2PCKV/

उन्होंने कहा कि उनका यह पहला गाना है और उन्होंने लोगों से इस गाने को एक बार जरूर देखने व अगर गाना पसंद आए तो उसे शेयर करने की अपील की है। मिट्ठू जुगराल का कहना है कि इस गाने का वीडियो जालंधर पंजाब में शूट किया गया है रोमांटिक सॉन्ग का ऑडियो तमाम ऑडियो साइट्स जैसे hangama.com व अन्य साइट्स के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए नालागढ़ क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी जितेंद्र राणा से जब हमने बातचीत की तो उनका कहना है कि मिट्ठू जुगराल उनके परिवार का सदस्य है और रिश्ते में उनका भतीजा है। उनका कहना है कि क्षेत्र के युवा किसी भी क्षेत्र में हो उनका सहयोग समाज के लिए हमेशा रहता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी युवा को खेल, एजुकेशन ,मेडिकल और अन्य किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो वे उनसे संपर्क करें वह अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए हर समय प्रयासरत हैं।


उन्होंने कहा कि नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ से जुड़ा हुआ है और यहां की मुख्य बोली पंजाबी ही है और यहां पर पंजाबी फिल्म और पंजाबी गानों को सुना और देखा जाता है। इसी के चलते नालागढ़ क्षेत्र के युवाओं में भी प्रतिभा है लेकिन उन्होंने कहा कि जरूरत है इस प्रतिभा को आगे लाने की। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से कहा कि वह अगर किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वह मेहनत करें क्योंकि मेहनत का फल एक ना एक दिन जरूर मिलता है। उन्होंने इस मौके पर मिट्ठू जुगराल को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर आजा वे गाने के विमोचन के समय म्यूजिक डायरेक्टर दीपक शर्मा, पंजाबी सूफी गायक संजय सागर, केबी भारद्वाज व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

https://fb.watch/azAgZ2PCKV/

सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *