सोलन ब्रेकिंग : पंजाब के चोर गिरोह के दो सदस्य हड्डी व ग्रेवी गिरफ्तार, सोलन, बद्दी और कांगड़ा के देहरा में भी की थी चोरियां

सोलन। पुलिस ने अर्की क्षेत्र में चोरी के मामले में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्हें 6 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गिरोह के इन सदस्यों खिलाफ सोलन और कांगड़ा के देहरा थाने में पूरे सात मामले दर्ज हैं। इन मामलों में उन्होंने अपने साथियों के साक्थ मिलकर लगभग 12 लाख रुपये के गहने चुराए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। गिरफ्तार युवकों में रोपड़ का ग्रेवी और पंजाब के खरड़ का हड्डी शामिल हैं।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले सुबाथू में हुई चोरी के मामले में इस अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें कुछ सदस्यों की संलिप्तता अर्की में हुई चोरियों में भी पाई गई। इसके बाद अर्की पुलिस ने उन्हें धर्मपुर से ट्रांसफर पर ले लिया। पूछताछ में पता चला कि अर्की से उन्होंने 1लाख 88 हजार रुपये मूल्य की नकदी व जेवरात चुराए थे। इसके अलावा इन चोरों ने गांव बालत में ही उसी रात 4 अन्य घरों के भी ताले तोड़ दिये थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान धर्मपुर पुलिस को दो अन्य युवकों की संलिप्तता भी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने 3 मई को पंजाब के रोपड़ जिले के रेलवे स्टेशन के नजदीक पनोली में रहने वाले 32 वर्षीय सागर उर्फ ग्रेवी तथा पंजाब के के खरड़ निवासी 36 वर्षीय फरयाद उर्फ हड्डी को गिरफ्तार किया, उन्हें 6 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि ये दोनों आरोपी आदतन अपराधी है तथा इनके विरुद्ध जिला सोलन के थाना धर्मपुर में 2, पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ़ में 3 व रामशहर में 1 तथा जिला कांगड़ा के देहरा थाना में लूटपाट का 1 मुकदमा दर्ज है। कुल मिलाकर उनके खिलाफ हिमाचल में सात मुकदमें दर्ज हैं। इन आरोपियों ने इन वारदातों के माध्यम से करीब 12 लाख रुपए के गहने व नकदी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चुराए थे । उन्होंने बताया कि प्रकरण की आगामी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  19 से गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, 20को पूर्णाहूति, शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *