बिलासपुर ब्रेकिंग : गोली कांड का आरोपी पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार, उसका दूसरा साथी संदीप उर्फ सैंडी भी आया पुलिस की पकड़ में

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने आज सुबह 20 जून को शहीद स्मारक के पास घटित गोली कांड के आरोपी पुरंजन ठाकुर को जिला सत्र एवं न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पुरंजन ठाकुर के एक अन्य साथी संदीप उर्फ सैंडी निवासी सुंगल को भी गिरफ्तार किया है। उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी।


यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने बताया कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेशों में गोली कांड के आरोपी पुरंजन ठाकुर को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा था, लेकिन पुलिस को वीरवार सुबह आरोपी पुरंजन ठाकुर के जिला न्यायालय के आस पास होेने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुरंजन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण :  सुक्खू की दनादन सभाएं, केएल ठाकुर पर लगाए आरोप

अब पुलिस द्वारा पुरंजन ठाकुर से कडी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले पुरंजन ठाकुर ने इस मामले में उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था। लेकिन गत बुधवार को उच्च न्यायालय ने आरोपी को पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने को कहा था। तथा उसके अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत अर्जी को वापिस ले लिया था।

एसपी विवेक चहल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पुरंजन ठाकुर के एक अन्य साथी संदीप उर्फ सैंडी निवासी सुंगल बिलासपुर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभी तक की गई पूछताछ में इस बात का पता चला है कि इस मामले की साजिश में संदीप उर्फ सैैंडी भी पुरंजन ठाकुर के साथ लगातार संपर्क में था। वहीं , शूटर के साथ भी संपर्क में था। इससे भी पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने बावा के पक्ष में की नुक्कड़ सभाएं, भाजपा प्रत्याशी ठाकुर को लिया आड़े हाथों

पुलिस जांच में एक तथ्य और भी सामने आया हैं कि गोली कांड की घटना को अंजाम देने के लिए पांच लाख की लेन देेन की बात सामने आई है। उन्होंने एक प्रश्न के उतर में कहा कि इस मामले में गोली कांड की घटना में घायल सौरभ पटियाल उर्फ फांदी लगातार पुलिस पूछताछ में सहयोग कर रहा है। वहीं , इस मामले में एक अन्य आरोपी मल्ली की तलाश जारी है।

बिलासपुर गोलीकांड मामले में कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : एमएमयू सुल्तानपुर के दो छात्रों के कमरे से बरामद किये चिट्टा, चरस और अफीम, मंडी के रहने वाले हैं दोनों छात्र

बिलासपुर गोलीकांड मामले में कोर्ट ने आज पुलिस को फटकार लगाई है और भविष्य में किसी भी आरोपी को कोर्ट कैंपस से गिरफतार नहीं करने की भी हिदायत दी है । सेशन जज बिलासपुर ने बिलासपुर गोलीकांड में पुलिस द्वारा बनाए गए मास्टर माइंड आरोपी पुरंजन ठाकुर के पक्ष में दायर एक याचिका में सुनवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस को किसी भी मामले में कोर्ट परिसर से गिरफ्तार नहीं करने की हिदायत दी है। मामले में पुरंजन ठाकुर के वकील प्रवीण शर्मा ने कोर्ट से गुहार लगाई थी और इस मामले में पुरंजन ठाकुर को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार करने पर अपनी आपत्ति जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *